हाईवा के चपेट में टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी


जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के मेन रोड में शुक्रवार कि रात अवैध रूप से बालू लदे हाईवा ने एक टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालू से भरा हाईवा मेन रोड से होते हुए क्रॉस नंबर रोड 12 की ओर मुड़ा उसी दौरान चालक ने अचानक वाहन को पीछे करने की कोशिश की, तभी पीछे से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक बुरी तरह घायल हो गया। हाइवा में नंबर भी नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया । वहीं पुलिस ने जाम हटाने में अथक प्रयास किए और काफी देर बाद यातायात सामान्य हो पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवा अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा था। इसी लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने मौके से बालू लदे हाईवा को जब्त कर लिया है। फिलहाल चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर अवैध रूप से बालू का परिवहन बंद कराया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।