FeatureJamshedpurJharkhand
36 वॉं प्रांतीय खेलकूद समारोह (एथेलेटिक्स) 2025 में प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर का उत्कृष्ट प्रदर्शन
----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर। विद्या भारती , झारखंड द्वारा आयोजित 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह ( एथलेटिक्स ) नोवामुंडी मे प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर के कक्षा दशम की बहन किरण मांझी ने किशोर वर्ग के 100 मी. दौड़ में तृतीय स्थान और कक्षा दशम के भैया पवन सांडिल ने 800 मी. की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार की तरफ से भैया और बहन को बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।