पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर अधिकारियों को नोटिस



चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोपनो, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने सभी 18 प्रखंडों में पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक से संबंधित कार्रवाई प्रतिवेदन, संचालित योजनाओं की सूची, भुगतान की स्थिति और कार्य प्रगति की समीक्षा की। योजना क्रियान्वयन में कर्तव्यहीनता पाए जाने पर झींकपानी और टोंटो प्रखंड के प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, योजनाओं में रुचि नहीं लेने वाले लाभुक समितियों को भी नोटिस देने का आदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया।उपायुक्त ने सभी प्रखंड पदाधिकारियों और समन्वयकों को निर्देश दिया कि पंचायत समिति के तहत लाभुक समिति से संचालित योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और जिन प्रखंडों में कार्य प्रगति धीमी है, वहां अगली बैठक से पूर्व कम से कम 60% राशि व्यय सुनिश्चित की जाए। बैठक में पंचायत भवनों में संचालित 131 पंचायत ज्ञान केंद्रों की स्थिति और पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण हेतु विमुक्त राशि के उपयोग से संबंधित प्रतिवेदन का भी बिंदुवार अवलोकन किया गया।