करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस



जमशेदपुर 12 अगस्त 2025
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के एनएसएस यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ बी एन त्रिपाठी ने की। अतिथि वक्ता के रूप में डॉ फिरोज इब्राहिमी मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष सम्मिलित हुए और छात्र-छात्राओं से भरी हुई सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। आप सभी युवा हैं और आपके हाथ में देश और समाज का भविष्य है। आप अपने कर्तव्यों को समझे, अपने मुद्दों की पहचान करें और आपके सामने जो चुनौतियां हैं उनका सामना करें ताकि देश के उज्जवल भविष्य की कामना की जा सके।
मुख्य वक्ता के अलावा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आले अली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य, कविता पाठ, भाषण, समूह नृत्य तथा ओपन माइक जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें इप्सिता मंगाराज, हर्ष झा, आयुष अस्थाना, श्रुति तिवारी तथा विशेष रूप से प्रियंका की प्रस्तुति सराहनीय रही। कार्यक्रम में कला संकाय के प्रभारी एवं राजनीतिक विज्ञान के अध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने मुकेश का गया हुआ गीत “हम उस देश के वासी हैं” सुनाकर सभा को आनंदित कर दिया। अंतमें अध्यक्ष का अध्यक्षीय भाषण हुआ जिसमें उन्होंने एनएसएस के स्वयं सेवकों को युवा दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन रंजना झा ने किया तथा सैयद साजिद परवेज एवं जरीन आबेदीन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।