FeatureJamshedpurJharkhand

भाजपा परसुडीह मंडल द्वारा बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयाेजन

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर;भाजपा परसुडीह मंडल द्वारा बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन के पूर्व परसुडीह सिद्दो- कान्हो गोलचक्कर के पास स्थित सिद्दो- कान्हो के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हलुदबनी, शीतला चौक, परसुडीह बाजार, त्रिवेणी टावर चौक, शिव-हनुमान मंदिर होते हुए परसडीह भाजपा कार्यालय पर यात्रा समाप्त किया गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय, वीर जवानों की जयकार लगाते हुए देश की एकता, साहस और बलिदान के बारे में जानकारी दिये. इस दौरान परसुडीह क्षेत्र बंदे मातरम के नारे से गुंज उठा. इस रैली में आम लोगों भी खुद शामिल होकर भारत माता की जय का नारा लगाया.

कार्यक्रम में जमशेदपुर महानगर की जिला मंत्री शांति देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मेघ लाल टुडू, सुजीत अंबष्ठा, राधारानी टुडू, राकेश सिंह,त्रिदिब चट्टराज, देवेन्द्र कुमार सिंह, शुक्ला हलधर, मनोज विश्वकर्मा, रविन्द्र सिंह परमाकांत करुआ, सुजीत सिंह, मंगल कर्मकार, विश्वजीत कुमार, दीपक करूआ, संतोष श्रीवास्तव, अरुण दास, अनिल यादव, सीमा मुंडा, अमित मिश्रा, राजेश अग्रवाल, नयन राज, धीरज सिन्हा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button