FeatureJamshedpurJharkhand

प्रेस क्लब के मेंबर और पारिवारिक सदस्यों को मिलेगी मेडिकल सुविधा : अध्यक्ष संजीव भारद्वाज 

79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर कार्यालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के नियमित सदस्य और उनके पारिवारिक सदस्यों (ब्लड रिलेशन) को चिकित्सिय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शहर के प्रसिद्ध 15 डॉक्टरों के साथ (एमओयू) समझौता की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह घोषणा प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद अध्यक्ष ने क्लब सदस्यों के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयास की जानकारी साझा की। अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने मेडिकल सुविधा कि जानकारी देते हुए बताया कि जिन डॉक्टरों से समझौता किया जा रहा है उसमे मेडिसिन के अलावा सभी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। वहीं गंगा मेमोरियल अस्पताल में निःशुल्क ओपीडी सुविधा के साथ विभिन्न तरह की जांच, एडमिशन और ऑप्रेशन में निर्धारित दरों पर छूट के साथ चिकित्सिय सुविधा मिलेगी। वहीं प्रेस क्लब के कार्यालय के लिए टाटा स्टील से क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि क्वार्टर आवंटन को सहमति (अप्रूवल) पूरी हो गई है। कंपनी द्वारा क्वार्टर मरम्मत और जीर्णोद्धार कर क्लब को दिया जाएगा।

विश्व फोटोग्राफी डे पर सम्मानित होंगे प्रेस फोटोग्राफर, प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

इसके साथ ही अध्यक्ष ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में क्लब की ओर से 19 अगस्त को होने वाले सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह की जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस समारोह में 10 वरीय प्रेस छायाकार को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही एक छायाकार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं और सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएग प्रेस फोटोग्राफर की जीवनी पर बने फिल्म को जारी (रिलीज) करते हुए प्रदर्शित किया जाएगा।

मौके पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, श्याम झा, क्लब के वरीय साथी रघुवंशमणि सिंह, कुलविंदर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार, रवि सिंह, देवेंद्र सिंह, अनवर शरीफ, क्लब के महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, राकेश सिंह, सह सचिव अमित तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, चंद्रशेखर, डॉ मिथिलेश चौबे, निर्मल प्रसाद, आकाश कुमार, मनप्रीत सिंह, अनंत सिंह, मनीष सिन्हा, राहुल सिंह तोमर, अनंत सिंह, सुनील पांडेय, अमिताभ वर्मा, कुणाल अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button