राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन का दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में निधन



जमशेदपुर;राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन का निधन दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में शुक्रवार की रात को हुआ ये झारखंड राज्य के लिए दूसरी बहुत बड़ी घटना हुए है आपको बता की 12 दिन पहले अपने बाथरूम में गिरने से मंत्री राम दास सोरेन को सर में काफी गंभीर चोटे आई थी जिसके बाद परिजनों ने उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया था 12 दिनों से शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन वेंटिलेटर में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे और अंततः शुक्रवार की रात उन्होंने पूरे देश और राज्य को अलविदा कह दिया 62 वर्षीय राम दास सोरेन घाटशिला से कई बार विधायक रह चुके थे 2024 में उन्हें हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री का पद सौंपा गया था ।झारखंड राज्य ने पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन उसके ठीक 10 दिन बाद शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन का इस तरह से जाना पूरे राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है