रामदास सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक जमीन पर हुआ संपन्न



जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर को दोपहर बाद जमशेदपुर लाया गया, जहां साकची स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय में कई दिग्गज नेताओ और समर्थकों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरा शहर उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। उधर स्व. सोरेन के पार्थिव शरीर को जैसे ही उनके घोड़ाबांधा आवास लाया गया लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा। परिवार के लोग दहाड़े मारकर विलाप करने लगे। यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडे, दीपक बिरुआ, विधायक समीर कुमार मोहंती, संजीव सरदार, भाजपा नेता रमेश हांसदा आदि मौजूद रहे। यहां पारंपरिक रीति- रिवाज संपन्न करने के बाद शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में भी हजारों लोग शामिल हुए। उनके पैतृक जमीन में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दीव इस दौरान पूरा शहर रामदास सोरेन अमर रहे रामदास सोरेन जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि झारखंड को किसी की नजर लग गई ह वही मंत्री दीपिका सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने भी अपनी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की।