FeatureJamshedpurJharkhand
नगर विकास मंत्री का परिसदन में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेताओं ने किया स्वागत अभिनंदन

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक मण्डली पूर्वी सिंहभूम की ओर से नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुदिव कुमार सोनू जी का जमशेदपुर परिषदन में स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महातो, जिला 20 सूत्री कर्यवन समिति सह केंद्रीय कार्यकरणी सदस्य मोहन कर्मकार, राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, पूर्व सांसद श्रीमती सुमन महातो, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, सुनील महातो, पूर्व जिला परिषद सदस्य पिन्टू दत्ता, सागेन पूर्ति, लालटू महातो, अजय रजक, माहवारी मुर्मू, प्रीतम हेम्ब्रम,दलगोविंद लोहरा, कमलजीत कौर गिल फैयाज अहमद खान, अवतार सिंह संधू, वकर हुसैन, नंन्दू पाजी, क़ाबलु महातो, अजय पांडे, राजू मुखी, मोहम्मद सामद अंसारी, प्रकाश झा आदि उपस्थित हुए।