FeatureGovermentJamshedpurJharkhand
साकची में जाम को लेकर डीसी, एस एस पी सडकों पर निकले

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर : शहर में ख़ासकर साकची मार्केट और उसके आसपास लगने वाले जाम को लेकर शुक्रवार को डीसी- एसएसपी खुद सड़कों का जायजा लेने उतरे। उनके साथ तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीसी ने साकची बाजार में हुए अतिक्रमण और अवैध रूप से फुटपाथ कर लगने वाले दुकानों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अक्षेस से फुटपाथी दुकानदारों का ब्यौरा मांगा और उन्हें व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। जाहिर है कि साकची में जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफ़िक पुलिस ही है?