FeatureJamshedpurJharkhand

नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में हाजरी भर संगत ले गुरु का आशीर्वाद: जस्सू

मानगो में होगा शहीदी नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत, गतका का भी होगा हैरतअंगेज़ प्रदर्शन

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर। सिखों के नौवें गुरु, धर्म के रक्षक और मानवता के प्रतीक श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को समर्पित भव्य शहीदी नगर कीर्तन का मानगो में गर्मजोशी के साथ होगा। 26 अगस्त को श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी द्वारा मानगो चौक पर पुष्पवर्षा और गतका के हैरतंगेज प्रदर्शन के साथ नगर कीर्तन स्वागत किया जाएगा।

श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी और संगत इस पवित्र अवसर पर पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ एकत्रित होकर गुरु जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।

श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू और आयोजनकर्ता सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि ने शहीदी नगर कीर्तन के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। नगर कीर्तन के स्वागत में साध संगत द्वारा पूरी आस्था और भक्ति के साथ पुष्पवर्षा की जाएगी, जो इस आयोजन को और भी मनमोहक बनाएगी।

हो रही तैयारियों के बारे में जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि इस शहीदी नगर कीर्तन की एक विशेष आकर्षण होगा सिख मार्शल आर्ट ‘गतका’ का हैरतअंगेज प्रदर्शन। गतका दल के युवा और कुशल सिख बच्चे अपनी तलवारबाजी, भाले और अन्य पारंपरिक हथियारों के साथ अद्भुत करतब दिखाएंगे।

श्री गुरु सिंह सभा, मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने साध संगत से इस पवित्र आयोजन में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा-श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनकी शहादत सभी को प्रेरणा देती है कि वे अपने जीवन में सत्य और न्याय के मार्ग पर अडिग रहें। यह शहीदी नगर कीर्तन गुरु जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। वे साध संगत से अनुरोध करते हैं कि वे इस आयोजन में शामिल होकर गुरु जी को अपनी भक्ति और समर्पण की भेंट अर्पित करें।

श्री गुरु सिंह सभा, मानगो कमिटी ने सभी समुदायों के लोगों से इस शहीदी नगर कीर्तन में शामिल होने का हार्दिक आमंत्रण दिया है। यह आयोजन न केवल गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को याद करने का अवसर है बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, धैर्य और बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button