राजधानी राँची में 2 करोड़ के नकली नोट का पहाड़ बरामद, बड़े सिंडिकेट का खुलासा



रांची : नकली नोट के एक बड़े सिंडिकेट का आज रांची पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 करोड के नकली नोट को जप्त किया है, इसके साथ ही गिरोह से जुड़े 2 आरोपियो को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
दरसल राँची के एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से राँची आने वाली चंद्रलोक नामक बस से करोड़ो रूपये के जाली नोट की बड़ी खेप आ रही है।
इसी सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में खड़ी चंद्रलोक नामक बस के अंदर रखी 3 बड़ी काटून को संदेह के आधार पर खोला तो अंदर का नज़ारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए …. छापेमारी के दौरान तीन बक्सों में रखी जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद हुई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. कार्टून खोलने पर उसमें से 500 रुपये के 42 बंडल बरामद किए गए, सभी 500 रुपये के नोट जाली थे.
कोतवाली डीएसपी ने बताया कि मौके से मोहम्मद साबिर और साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों राजधानी रांची में जाली नोटों का कारोबार करते हैं.
प्रकाश सोय, कोतवाली डीएसपी, राँची*