FeatureJamshedpurJharkhand

दिवंगत रामदास सोरेन को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मण्डली की ओर से स्व . रामदास सोरेन के स्मृति में 23 अगस्त दिन शनिवार को स्थान : नेताजी सुभाष नगर भवन (टाउन हॉल) डाक बंगला रोड, घाटशिला समय : दोपहर 2:00 बजे शोक सभा / श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झामुमो परिवार सहित समस्त जिला ने इस कठिन समय में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर 2 मिंट मोन रखी गई और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस सभा में झामुमो के वरिष्ठ नेता केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य मोहन कर्मकार, बहरागोड़ा विधयाक समीर महंती, ईचागढ़ विधयाक सबिता महातो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के माननीय विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, जिला संयोजक मण्डली प्रमुख बाघराय मार्डी, सुनील महतो, सागेन पूर्ति, सरोज महापात्रा, चंद्रावती महतो, हिरामुनि मुर्मू, पिन्टू दत्ता, मनोज यादव,अजय रजक, लालटू महतो, रमेश हांसदा, आदित्य प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण हांसदा, प्रधान सोरेन, मिर्जा हांसदा, गुरुचरण,अशीत मिश्रा हांसदा,दलगोविन्द लोहारा, फतेचन्द्र टुडू,बहादुर किस्कु, गोपाल महतो, मोहम्मद समद अंसारी, प्रीतम हेंब्रम संदीप चक्रवर्ती, गोकुल मार्डी, धीरेन मार्डी प्रखंड पंचायत आदि संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं सामाजिक संस्था उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button