FeatureJamshedpurJharkhand
नेचुरल स्माइल फाउंडेशन की ओर से गणेश पूजा मनाई गई

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर की सामाजिक संस्था के द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर विगन्हर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई. नेचुरल स्माइल फ़ाउंडेशन का जन्म एक ही उद्देश्य से हुआ है -“हर ज़रूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना। चाहे किसी बच्चे की शिक्षा हो, किसी बीमार की मदद, हरियाली के लिए वृक्षारोपण या फिर महिला सशक्तिकरण फ़ाउंडेशन हर उस इंसान तक पहुँचना चाहता है जिसे समाज का सहारा चाहिए। इसी पवित्र संकल्प के साथ फ़ाउंडेशन ने अपने सामाजिक कार्यों की शुरुआत संकुसाई रोड नं. 1 पर गणेश पूजा से की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बंटी गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम ने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की कि हमें शक्ति दें, ताकि हम समाज की सेवा कर सकें और लोगों की ज़िंदगी बदल सकें। राज गुप्ता ( अध्यक्ष, नेचुरल स्माइल फाउंडेशन )