समाजसेवी सह पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने किया न्यू केबुल टाउन में गणपति पूजा पंडाल का उद्घाटन



जमशेदपुर;समाजसेवी सह पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने बुधवार की शाम न्यू केबुल टाउन स्थित श्री राम भक्त युवा संघ पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और क्षेत्र के लोगों ने उज्जवल भविष्य की बप्पा से कामना की साथ ही साथ उन्होंने क्लब के सदस्यों को अपना मार्ग दर्शन करते हुए बच्चों को पढ़ाई नौकरी के क्षेत्र में मन लगा कर काम करने को कहा ताकि आने वाले समय में वे परिवार और समाज का कल्याण कर सके इस दौरान मंच का संचालन आदर्श सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रोशन पाण्डेय ने किया इस कार्यक्रम में पवन सिंह,संरक्षक चंद्रभान सिंह ( भोला), राजेश सिंह मंच पर आसीन थे
और उनके साथ बंटी सिंह,कुणाल शर्मा, हनी परिहार,जितेंद्र सिंह, अमित सिंह, आदर्श पाठक, प्रिंस पाठक,आकाश तिवारी,रोहन पांडे, अमन सिंह , अमन पांडे, आशुतोष शर्मा, आयुष सिंह, सूरज यादव, अर्जुन सिंह, शुभम सिंह, आयुष पाराशर, आदित्य सिंह तोमर, सौरव राजबंशी थाथा समिति के तमाम सदस्या मौजुद थेl