FeatureJamshedpurJharkhand
चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुन्डा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर डाऊन मेन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित।

----Advertisement----

----Advertisement----

चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुन्डा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात को मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। बंडामुन्डा से बिसरा की ओर आने के दौरान डाऊन मेन लाईन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। जिसके बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर डाऊन मेन लाईन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। रेलवे द्वारा नवनिर्मित डाऊन रेल लाईन से एक्सप्रेस ट्रेनों को गुजारा गया। इधर मालगाड़ी के बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम जारी है। आज सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से बंडामुन्डा रवाना हुए हैं।