FeatureJamshedpurJharkhand
बारीडीह मर्सी अस्पताल के पास स्कूटी में आग लगी स्कूटी जलकर खाक

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर । सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह मर्सी अस्पताल के पास अचानक एक स्कूटी में आग लग गई। जिससे वह पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई ।
बताया जा रहा है की स्कूटी लेकर ड्यूटी से वापस लौट रहा था तभी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया वही पेट्रोल पंप से 2 लीटर पेट्रोल भी भरवाए थे। मर्सी अस्पताल के पास अचानक गाड़ी रुक गई सड़क की गाड़ी का चालक गाड़ी स्टार्ट करने का प्रयास किया और अचानक स्पार्क करके गाड़ी में आग लग गई। हलाकी गाड़ी के चालक और स्थानीय लोगों ने मिट्टी ,बालू आदि से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी चलाकर खाक हो गईं वही सामने पुलिस गाड़ी थी। उन लोगों ने भी प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी । जब तक दमकल को सूचना दी गई और दमकल आया, तब तक गाड़ी पूरा जलकर राख हो गई।
विजय मुंडा स्कूटी मालिक