एल्यूमिनी एसोसिएशन NIT की ओर से आगामी 30 अगस्त को महा रक्तदान शिविर मैं 1000 रक्तदान का लक्ष्य


जमशेदपुर । एलुमनी एसोसिएशन एन आई टी जमशेदपुर द्वारा ३० अगस्त २०२५, को टी एस जी हॉल में ९.३० बजे से पहली बार ऐतिहासिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हो रहा हैं। यह आयोजन एलुमनी एसोसिएशन एन आई टी जमशेदपुर के होम चैप्टर द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। इसका उद्घाटन एन आई टी जमशेदपुर के डायरेक्टर डॉक्टर / प्रोफेसर गौतम सूत्रधार द्वारा ३० अगस्त को ९.३० बजे किया जायेगा, जो इस आयोजन के मुख्य अतिथि भी होंगे।इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए खासकर हैदराबाद से मेजर जनरल एन बी पटेल भी आ रहे हैं जो सभी ब्लड डोनर को प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाएंगे ।इस ब्लड डोनेशन में १००० के लगभग ब्लड डोनर के सम्मिलित होने का अनुमान हैं। पहलीबार आयोजित इस ब्लड कैंप से एन आई टी जमशेदपुर के छात्रों, एलुमनी और सभी स्टाफ के लिए भविष्य में बहुत फायदेमंद होगा।इस ऐतिहासिक ब्लड डोनेशन के आयोजन के पीछे एलुमनी एसोसिएशन एन आई टी जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार, ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के सभी पदाधिकारियों, होम चैप्टर के अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला, महासचिव श्री संदीप मिश्रा और उनके होम चैप्टर के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग हैं। एलुमनी एसोसिएशन , एन आई टी जमशेदपुर और इसके होम चैप्टर जमशेदपुर ,अपने डायरेक्टर प्रोफेसर गौतम सूत्रधार और डीन प्रोफेसर के बी यादव और उनके सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के प्रयास और सहयोग के लिए अपनी कृतज्ञता प्रगट की और धन्यवाद देते हैं।सभी इक्क्षुक बल्ड डोनर्स से अनुरोध हैं कि समय पर आकर अपना बल्ड डोनेट करे। सभी बल्ड डोनर्स को एक टी शर्ट और बल्ड डोनेशन सर्टिफिकेट दे कर, सम्मानित किया जाएगा। आप से अनुरोध हैं कि अपने न्यूज पेपर में इसे प्रकाशित कर पुण्य का भागीदार बने। कर्नल आर पी सिंह सचिव- एलुमनी वेलफेयरएन आई टी जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन।