दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित आम से खाश लोग, दी श्रद्धांजलि



जमशेदपुर । टेल्को के घोड़ाबांधा फूट बॉल मैदान मे दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया, जंहा श्रद्धांजलि देने झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे, उन्होंने स्वर्गीय रामदास को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धांजलि दी, वंही झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन ने भी दिवंगत राम दास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य मे एक माह मे गुरु ज़ी और रामदास सोरेन के चले जाने से पार्टी और राज्य को बहुत बड़ी छती पहुंची है, मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों के दिखाए गए रास्ते पर चल कर ही राज्य का विकास करना है।
इस अवसर पर दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पार्टी के कई विधायक, बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो, hudaytulla Khan सहित कई मंत्री भी श्रद्धांजलि दी, साथ ही हजारों की संख्या मे उनके समर्थकों ने भी दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दिए।