संजय चौबे बने चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए अध्यक्ष सचिव बने नीरज, सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
मंत्री दीपक बिरुआ ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहना कर दी बधाई



तिलक कुमार वर्मा /चाईबासा। चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी सत्र 2025-27 के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई। रविवार को रविन्द्र भवन, चाईबासा में नामांकन पत्रों की जांच व विचारण के बाद प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी अनिल कुमार अग्रवाल ने नामांकन वापस ले लिया, जबकि शेष सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर संजय चौबे, उपाध्यक्ष पद पर राजीव खिरवाल और दुर्गेश खत्री, सचिव पद पर नीरज संदवार (वर्तमान सचिव), संयुक्त सचिव पद पर विवेक कुमार सिन्हा और गोविंदा खैतान तथा कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश पोद्दार चुने गए।

वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रोशन अग्रवाल, पीयूष गोयल, निशान चौबे, गोपाल दाहिमा, आँचल पसारी, राकेश अग्रवाल, विकास कुमार शर्मा, अभिषेक मिश्रा, सौरभ कुमार गुप्ता और निशा केडिया निर्वाचित हुए। घोषणा के अवसर पर चुनाव पदाधिकारी मुकेश मोदी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई दी और कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स जिले के व्यापार और उद्योग को नई दिशा देने में हमेशा से अग्रणी रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यसमिति व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने और औद्योगिक विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे ने सभी सदस्यों और व्यापारिक समुदाय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरी टीम मिलकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, उद्योग-धंधों को प्रोत्साहन और जिले के आर्थिक विकास के लिए ठोस पहल करेगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी, चुनाव अधिकारी पंकज चिरानिया, बाबूलाल विजयवर्गीय, फेडरेशन ऑफ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सरदार जसपाल सिंह, मनोज अग्रवाल, रविकांत भूत, अमित रुंगटा, संजय कर्मकार, मनीष अग्रवाल, अनूप जोशी और इंद्रजीत रंधावा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।