सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु 133 छात्राओं को मिला वैक्सीन



जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट और डीबीएमएस कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत डीपीएस स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को वैक्सीन का अंतिम डोज दिया गया।
कुल 133 छात्राओं को मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से यह वैक्सीन उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम की सफलता में रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष अशोक झा, डीबीएमएस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता तथा मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की एडवाइजर डॉ. सुजाता मित्रा का विशेष योगदान रहा। उनके अथक प्रयास से यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।इसके अलावा डीबीएमएस क्लब की मॉडरेटर अंजलि गणेशन, पूजा पॉल, दीया प्रामाणिक और दीक्षा ने भी इस परियोजना को अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के खतरे और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर लगाए गए इस वैक्सीन से महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बड़ी हद तक बचाया जा सकता है।