


तिलक कुमार वर्मा की रिपोर्ट
चाईबासा । प०सिंहभूम जिला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया संगठन सृजन वर्ष 2025 के निमित्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा तथा झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू , सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा , महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह मंगलवार रात को चाईबासा परिसदन पहुँचेंगे । सज्जन सिंह वर्मा बुधवार सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस भवन , चाईबासा में जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से घोषणा को लेकर प्रेस-वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर बारह बजे से कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों , वरीय कांग्रेसजनों व सदस्यों के साथ बैठक करेंगे । वहीं मझगांव विधानसभा व मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित बैठकों में भाग लेंगे तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रेस को प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने सोमवार को दी है ।