FeatureJamshedpurJharkhand
तोमर सत्येन्द्र का माता रानी का भजन भवेश कुमार की आवाज़ में रिकोर्ड हुआ
----Advertisement----

----Advertisement----

तोमर सत्येन्द्र द्वारा लिखा हुआ अम्बे माता का भजन ‘जागी ए मैया’ भवेश कुमार की आवाज़ में जमशेदपुर के आर्य स्टूडियो में रिकोर्ड हुआ. इस भक्तिपूर्ण भजन को सुरों से सजाया है सोनू सिंह ने उक्त भजन को टीम फिल्म्स के चैनल पर सुनील सिंह जी के संयोजन में रिलीज़ किया जाएगा। इस भजन में एक भक्त माता रानी को जगाने का आवाहन कर रहा है एवं कल्याण करने की याचना कर रहा है।
तोमर सत्येन्द्र ने बताया कि यह भजन भक्तिभावना से ओत प्रोत है एवं रिलीज़ होने के बाद मैया रानी के भक्तों को भाव विभोर कर देगा।
तोमर सत्येंद्र सिंह ने यह भी बताया कि इस भजन के बाद इनका लिखा हुआ छठी मैया का भजन मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका सौम्या वर्मा की आवाज़ में रिकॉर्ड किया जाएगा।