


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने आज जगन्नाथपुर अनुमंडल स्थित गुआ शहीद स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि आगामी 08 सितम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुआ शहीद स्थल में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसी क्रम में उपायुक्त ने शहीद स्थल, हेलीपैड, सभास्थल एवं अन्य स्थानों का भौतिक अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य-दायित्वों के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने टेंट, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, लाइट-साउंड, पार्किंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व जगन्नाथपुर सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।