ChaibasaFeatureJharkhand

मानव जीवन के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण आवश्यक: जोबा माझी

सारंडा के चिरिया में 76वां वन महोत्सव का हुआ आयोजन, सांसद और डीएफओ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

तिलक कुमार वर्मा

मनोहरपुर: सारंडा वन प्रमंडल के तत्वावधान में मंगलवार को चिरिया ग्राम में 76वां वन महोत्सव का मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव एवं सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा उपस्थित थे। सांसद जोबा माझी ने दीप प्रज्वलित कर वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधों का संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील करते हुए कहा केवल पौधा लगाने तक नहीं बल्कि उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। सांसद ने सारंडा के ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वन विभाग को योजना तैयार करने को कहा। कहा कि वनोत्पाद और अन्य चीजें हमें रोजगार देती है, इसलिए जंगल की रक्षा हमारी जिम्मेदारी बनती है। सांसद ने सेल को बहाली में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने को कहा। कहा कि रोजगार मिलने से पलायन पर अंकुश लगेगा। वहीं जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरुप सिन्हा ने वनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वनों को अग्नि से बचाने की अपील की। डीएफओ ने संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मौके पर अतिथियों के हाथों 83 ग्रामीणों के बीच महुआ नेट, चावल रखने के लिए ड्रम, टॉर्च आदि सामग्री का वितरण किया गया। वहीं पिछले दिनों हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने पर प्रभावित लोगों के बीच क्षतिपूर्ति के रूप में लगभग पौने आठ लाख रुपये का चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएफएस अनुराधा मिश्रा, बीडीओ शक्ति कुंज, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, ललन उरांव, परमानंद रजक, तरुण कुमार, थाना प्रभारी अमित खाखा, वाहिद अंसारी, ग्रामीण मुंडा अमर सिंह सिद्धू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button