चालक दिवस पर पुलिस अधिकारियों का सम्मान, चालक महासंघ ने दिखाया भाईचारे का उदाहरण



इस्लाम चौधरी/बांकुड़ा, बंगाल। बांकुड़ा में ब्लॉक चालक महासंघ द्वारा चालक दिवस मनाया गया। संयोगवश यह दिन पुलिस दिवस भी था। इस मौके पर महासंघ ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों को सम्मानित किया। महासंघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि आधी रात को जब सड़कों पर कोई नहीं होता, तब केवल पुलिस और चालक ही डटे रहते हैं। ऐसे में दोनों वर्ग एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। किसी चालक को समस्या आने पर पुलिस मदद के लिए तत्पर रहती है। इसीलिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित कर हमने आभार प्रकट किया है। चालक महासंघ ने बताया कि पहले चालक मित्रों को समाज में सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन आज महासंघ के प्रयासों से यह संभव हुआ है। संगठन ने इस बदलाव का श्रेय अखिल बंगाल चालक महासंघ के अध्यक्ष बनमाली दास को दिया, जिन्हें महासंघ का निर्माता और प्रेरणा स्रोत बताया गया। महासंघ का मुख्य उद्देश्य सभी चालकों को एक छत के नीचे जोड़कर समाज में एक बड़े परिवार के रूप में स्थापित करना है। यही कारण है कि अब यह पहल अखिल भारतीय स्तर पर भी की गई है। अखिल भारतीय ड्राइवर महासंघ का गठन चालकों की सुविधा और आपात स्थिति में सहयोग सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। महासंघ ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन की विश्वसनीयता और अनुशासन बनाए रखने के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं। उदाहरण स्वरूप, ड्यूटी पर रहने वाले चालक को लोगो युक्त वर्दी पहनना अनिवार्य होगा।इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों और चालक समुदाय के बीच आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।