FeatureJamshedpurJharkhand

चाईबासा में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट के पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

तिलक कुमार वर्मा

चाईबासा। सदर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने स्थित IBP पेट्रोल पंप कर्मी से दिनांक 01 सितंबर 2025 को सुबह 10:20 बजे अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा दिखाकर करीब पाँच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, CCTV फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन दिनों में घटना का पर्दाफाश कर लिया। पुलिस ने मुख्य पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम का आंशिक हिस्सा ₹86,500 नगद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, दो मोबाइल फोन और अपराध के वक्त पहने गए कपड़े बरामद किए।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

लखन जामुदा (30), साजिश केराई (25), शिवा सामद उर्फ पोतोह (21), रितिक मुण्डा (24) और बिरसा मुण्डा (24) सभी पश्चिमी सिंहभूम जिले के निवासी हैं।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों में बिरसा मुण्डा और लखन जामुदा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। बिरसा मुण्डा पहले खरसावां व कुचाई थाना के कई मामलों में आरोप पत्रित हो चुका है, वहीं लखन जामुदा वर्ष 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना क्षेत्र में तावा चोरी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि कांड का अग्रतर अनुसंधान जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button