आदिवासी समाज देश और प्राकृतिक की धड़कन : काले


Jinsipur भादो एकादशी कर्मा पूजा के अवसर पर आदिवासी उरांव समाज समिति, सीतारामडेरा द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद सह मिलन समारोह में सम्मिलित होकर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आदिवासी समाज सदैव राष्ट्र की धड़कन रहा है और जब भी देश को आवश्यकता पड़ी, इस समाज ने राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा हेतु बलिदान दिया है।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को नमन करते हुए उन्होंने आज खेल कूद कार्यक्रम में शामिल उरांव समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। उन्होंने कहा कि वे स्वयं को इस समाज का अंग मानते हैं और यह उनका सौभाग्य है कि समाज उन्हें परिवार का हिस्सा समझता है।
उन्होंने इस आयोजन को सामाजिक एकता, संस्कृति और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण बताया।
उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल कार्यक्रम के लिए जिला अध्यक्ष राकेश उराँव , सचिव गंगाराम तिर्की , कोषाध्यक्ष रामू तिर्की , बबलू खलको एवं सभी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।