बिहार चुनाव को देखते हुए जीएसटी की दरों में किया गया बदलाव : महेंद्र पांडे



जीएसटी में छूट मोदी सरकार का जुमला
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कमार पांडे ने जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव को चुनावी लाभ का फंडा बताया। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार एवं बंगाल चुनाव को देखते हुए जीएसटी की दरों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि 8 वर्ष तक जनता महंगाई की मार झेलती रही। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई कम नहीं की। उन्होंने बताया कि अब रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ों जैसे हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, ब्रश, शेविंग क्रीम, घी, मक्खन, चीज़, नमकीन, बर्तन और बच्चों के सामान पर टैक्स 18% व 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। तो वही इस फैसले का किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि ट्रैक्टर, टायर-पार्ट्स, सिंचाई सिस्टम और कृषि यंत्रों पर टैक्स घटकर मात्र 5% रह गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में इंश्योरेंस पर टैक्स पूरी तरह समाप्त और ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट्स व मेडिकल उपकरणों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र में भी राहत देते हुए पेंसिल, नोटबुक्स, मैप्स और ग्लोब्स को पूरी तरह टैक्स मुक्त कर दिया गया है। वहीं टीवी, एसी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर और डिशवॉशिंग मशीनों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। लेकिन राज्यों को वित्तीय लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। जिसके कारण राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है।