डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह



रांची। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और झारखंड लोगों का मंच (JLKM) के सुप्रीमो जयराम महतो की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। लगातार ज्यादा भागदौड़ और कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण कल शाम उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद जयराम महतो को फिलहाल पाँच दिन पूर्ण आराम करने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि थकान और अत्यधिक कार्यभार की वजह से स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। जयराम महतो हाल के दिनों में अपने राजनीतिक कार्यक्रमों और लगातार जनसंपर्क अभियानों में काफी सक्रिय रहे हैं। लगातार क्षेत्रीय दौरे और संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के कारण उनके स्वास्थ्य पर दबाव बढ़ गया। वहीं, उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता का माहौल है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक जयराम महतो अगले कुछ दिनों तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम से दूर रहकर आराम करेंगे।