गुवा शहीद स्थल का डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी तेज



तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शनिवार को नोवामुंडी प्रखंड स्थित गुवा शहीद स्थल का निरीक्षण किया। आगामी 08 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा गोलीकांड के शहीदों को नमन करेंगे। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्ति वितरण एवं नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहीद स्थल, हेलीपैड और सभास्थल का भौतिक अवलोकन कर तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को टेंट, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, लाइट-साउंड, पार्किंग आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर एवं जगन्नाथपुर), जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।