कांग्रेस नेता सौरभ अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी



चक्रधरपुर/चाईबासा। कांग्रेस पार्टी के युवा और सक्रिय नेता सौरभ अग्रवाल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। शनिवार को दावेदारी पेश करते हुए सौरभ अग्रवाल ने चाईबासा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को औपचारिक रूप से प्रपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मजबूत करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। यदि उन्हें जिला अध्यक्ष पद का अवसर मिलता है, तो वे पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करेंगे। चक्रधरपुर निवासी सौरभ अग्रवाल लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और स्थानीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुँचाने का कार्य किया। कार्यकर्ताओं का मानना है कि सौरभ अग्रवाल की कार्यशैली हमेशा सकारात्मक रही है और वे युवाओं को संगठन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।