Delhi NCRFeatureJamshedpurJharkhandNational
स्वस्तिक हाईट्स, हस्तिनापुर लालपुर C71 में गणेश उत्सव की धूम रही
----Advertisement----

----Advertisement----

स्वस्तिक हाईट्स, हस्तिनापुर लालपुर C71 में गणेश उत्सव की धूम रही। अभिनव, सुमित सैनी, कुनाल, डॉ. बद्रीप्रसाद, सुभाष जी, रमेश और अन्य स्वस्तिक सोसाइटीज परिवार के सदस्यों ने उत्सव में भाग लिया। भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई और आरती की गई। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी कॉलोनी वासियों ने एकजुट होकर उत्सव का आनंद लिया। कीर्तन मंडली ने सुन्दर भजन-कीर्तन किया आस पास व उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे ।स्वस्तिक सोसाइटीज परिवार के सदस्यों ने गणेश उत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ मुझे जाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ जय गणेश।