FeatureJamshedpurJharkhand

जरीडीह थाना के बहादुरपुर के शशि शेखर के घर मे चोरी का किया खुलासा

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

बेरमो : बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बोकारो मे प्रेस वार्ता कर कहा कि ने 29 अगस्त 2025 को जरीडीह थाना के बहादुरपुर के शशि शेखर ने जरीडीह थाने में कांड संख्या 99/ 25 के तहत मामला दर्ज करवाया। उन्होंने लिखा कि 27 अगस्त को अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की। इसके बाद बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया। बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने 05 लोगों को हिरासत में लिया। इन लोगों ने बहादुरपुर के साथ ही कसमार थाना क्षेत्र के दांतू के दो घरों में हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इनके बताने पर सोने – चांदी के गलाए गए जेवरात के टुकड़े, चांदी का सिक्का और बिस्कुट, बजरंगबली का सोने का लॉकेट, कांसे के बर्तन आदि बरामद हुए। एक सफेद हुंडई कार भी पुलिस को मिला है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि रामगढ़ जिले का रवि कुमार खेरवार ने बोकारो के साथ सिल्ली, हजारीबाग आदि में भी चोरी की है। इसके ऊपर यहां भी आपराधिक मुकद्दमा दर्ज है। इसके साथ रामगढ़ के ही अंगरक्षक खेरवार, कोहिनूर खेरवार, आशुतोष कुमार उर्फ सन्नी और अभय कुमार साव की गिरफ्तारी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button