रामदास सोरेन की स्मृति में ‘हर घर कॉपी, हर हाथ कलम’ अभियान का सफल आयो


जमशेदपुर ।झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में एवं उनके विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को बिरसानगर, जोन न॰ 8, स्थित सामुदायिक भवन में “हर घर कॉपी, हर हाथ कलम” अभियान का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चों के बीच कॉपियाँ और कलम वितरित की गईं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झा॰मू ॰मो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरगोड़ा के पूर्व विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. रामदास सोरेन का सपना था कि झारखंड का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे।
अभियान के संचालक अंकित सिंह (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, झारखंड युवा मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम) ने कहा—
“यह अभियान स्व. रामदास सोरेन जी के सपनों को साकार करने की दिशा में मेरी छोटी-सी कोशिश है। हमारा प्रयास है कि इस मुहिम के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिला का हर बच्चा शिक्षा से जुड़े और कोई भी बालक-बालिका कॉपी और कलम की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रह जाए।”
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और संकल्प लिया कि इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि शिक्षा घर तक पहुँच सके
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा जी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विष्णु प्रधान, रोहित लोहरा, आशीष मिश्रा, डी रवि, शुभम कुमार, अभय पांडे, मनीष चौहान, राकेश दास, सतनाम सिंह, रूपेश मुखी आदि उपस्थित थे।