न्युवोको सीमेंट की सीएसआर पहलः बारीगोड़ा में बरसात के रोगों की रोकथाम हेतु ब्लीचिंग पाउडर वितरण


जमशेदपुर। बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों की रोकथाम और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से न्युवोको सीमेंट प्लांट की कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत बारीगोड़ा क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का व्यापक वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास समिति, बारीगोड़ा के तत्वावधान में संपन्न हुआ। ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने जानकारी दी कि बरसात के दिनों में पानी के जमाव और गंदगी के कारण डायरिया, टायफाइड, वायरल फीवर, हैजा और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन परिस्थितियों को देखते हुए नुवोको सीमेंट प्लांट ने लगभग 50 बोरे ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराए, जिन्हें बारीगोड़ा के प्रमुख गाँवों, मोहल्लों और बस्तियों तक पहुँचाया गया। इसका उद्देश्य घरों और सार्वजनिक स्थानों पर जल शुद्धिकरण और कीटाणु नियंत्रण सुनिश्चित करना है। अंबुज ठाकुर ने कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। नुवोको सीमेंट प्लांट की यह पहल बरसात में फैलने वाली बीमारियों से बचाव में सहायक सिद्ध होगी। हम सभी ग्रामीणों से अपील करते हैं कि वे वितरित ब्लीचिंग पाउडर का नियमित उपयोग करें। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़ा एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इसमें ग्रामीणों को ब्लीचिंग पाउडर के सही उपयोग, जलजनित रोगों से बचाव और बरसात के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने नुवोको सीमेंट की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम उनके स्वास्थ्य सुरक्षा में सहायक होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि वे पाउडर का समुचित उपयोग कर बीमारियों की रोकथाम में योगदान देंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना बताया गया। इस पहल ने एक बार फिर दिखाया कि उद्योग और समाज मिलकर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य व स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।