JharkhandChaibasaFeatureJamshedpurNational
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु गुवा शहीद स्थल की ओर रवाना

----Advertisement----

----Advertisement----

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गुवा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि गुवा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। विधायक सिंकु ने कहा कि यह दिन राज्य के लिए त्याग और बलिदान का प्रतीक है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गुवा शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को नमन करने और उनकी कुर्बानियों को याद करने का संकल्प लिया। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता और आमजन भी श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल हुए।