तोमर सत्येंद्र का लोकगीत “अब न जाईब दीदिया के घरे” रिलीज़ हुआ


तोमर सत्येंद्र सिंह का लिखा हुआ एवं मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका सौम्या वर्मा का गाया हुआ लोकगीत “अब न जाईब दिदिया के घरे” विंड भोजपुरी म्यूज़िक चैनल पर रिलीज़ हुआ।
इस लोकगीत में संगीत संयोजन पूर्णमासी हेला का है एवं रिकॉर्डिंग कोलकता के प्रकाश स्टूडियो में हुई है।
इस लोकगीत को रिलीज़ करने में विशेष सहयोग योगेश मलहोत्रा जी का रहा है।
इस गीत के भाव भी कोमल हैं और सौम्या वर्मा ने इस गीत को मासूमियत के अंदाज़ में गाया भी है। इस लोकगीत में एक कम उम्र की लड़की अनेकों कारणों से अपनी बहन के ससुराल जाने के लिए मना कर रही है।
तोमर सत्येंद्र ने यह भी बताया कि उनके छठ मैया के भजन की रिकॉर्डिंग मुंबई में चल रही है, जिस भजन को भी सौम्या वर्मा अपनी आवाज दे रही हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद उक्त छठ भजन की शूटिंग जमशेदपुर में होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ कोलकाता के चैनलों की स्टार “नीला सेनगुप्ता” मुख्य भूमिका में अभिनय करेंगी.