CrimeFeatureJamshedpurJharkhand
गोलमुरी में स्कूटी सवार ने महिला से पर्स लूटने की कोशिश, मां-बेटा घायल

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर (गोलमुरी): नीलडीह सिग्नल के पास मंगलवार रात स्कूटी सवार एक युवक ने सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह से पर्स झपटने का प्रयास किया। नीतू अपने छह वर्षीय बेटे सार्थक सिंह के साथ साकची से घर लौट रही थीं।
चीना-झपटी में दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिससे नीतू के चेहरे और सार्थक के सिर पर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया,
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की मांग उठी। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।