NationalDelhi NCRFeatureJamshedpurJharkhand
बिरगंज जेल ब्रेक , तीन कैदी घायल, सेना ने संभाली कमान
----Advertisement----

----Advertisement----

नेपाल में बिगड़ते हालात के बीच अब कैदियों ने जेल ब्रेक करना शुरू कर दिया है। आज सुबह बिरगंज जेल के कैदियों ने भागने के लिए जेल ब्रेक करने का कोशिश किया। जेल के अंदर तोड़फोड़ एवं उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। घटना के सूचना के बाद सेना ने बिरगंज जेल पहुँच कर स्थित नियंत्रण करने के लिए फायरिंग शुरू कर दिया। इसमे तीन कैदी घायल हो गए। अभी स्थित सामान्य है। कोई भी कैदी नही भाग सका है। जेल के अंदर एवं लेकर बाहर तक सेना तैनात है। सेना ने जेल को पूरी तरह अपने कब्जे में ले रखा है।