


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । टेबो थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर मुख्य गेट के सामने चाईबासा-खूँटी मुख्य सड़क पर चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल से डेढ़ लाख रुपये नकद, एक पिटदू बैग, तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जोहन पूर्ती (42 वर्ष, पिता स्व. दुकन पूर्ती) और मार्टिन सोय (29 वर्ष, पिता नवीन सोय) शामिल हैं। दोनों झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई थाना क्षेत्र के जोम्बरों गांव (दलभंगा ओपी) के निवासी बताए गए हैं।पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह रुपये डोडा (नशीला पदार्थ) खरीदने के लिए व्यापारी से लिए गए थे। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पूर्व में भी डोडा खरीद-बिक्री एवं परिवहन के मामले में आरोपी रह चुके हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में कुचाई थाना दलभंगा ओपी कांड संख्या 35/25, दिनांक 27 जून 2025, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। इस संबंध में टेबो थाना में कांड संख्या 09/2025, दिनांक 09.09.2025, धारा 15/28/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। वाहन जांच दल का नेतृत्व थाना प्रभारी पु.अ.नि. बिक्रान्त मुंडा ने किया। उनके साथ स.अ.नि. मनोज कुमार पाण्डेय, स.अ.नि. राम प्रसाद और टेबो थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।