ChaibasaFeatureJamshedpurJharkhandNational

टुंटाकटा में फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल, जिहर सारना झारखंड टीम विजेता, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने किया सम्मानित

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

तिलक कुमार वर्मा

कुमारडुंगी। टुंटाकटा टी के एन पाठ पूजा समिति द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने किया। फाइनल मैच में सीनियर टीम श्रेणी में जिहर सारना झारखंड टीम ने नेहरू चौक कुमारडुंगी टीम को कड़े संघर्ष के बाद पेनल्टी शूटआउट में एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹15,000 नकद और ट्रॉफी बड़कुंवर गागराई के हाथों प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹10,000 नकद और ट्रॉफी बाईहातु पंचायत की मुखिया श्रीमती संजू कोडांकेल ने दी।जूनियर टीम श्रेणी में कवाली रांची ने खासी प्लस ₹5,500 जीतकर पहला स्थान हासिल किया। सुपरस्टार बारुसाई को उपविजेता घोषित किया गया और उन्हें खासी प्लस ₹3,500 मिला। इसके अलावा बिंदिया रानी एफसी और जानताड़ा पूजा समिति खंडकोरी को खासी प्लस ₹1,000 का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।मुख्य अतिथि बड़कुंवर गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल हमारे जीवन में अनुशासन, परिश्रम और भाईचारे का भाव पैदा करता है। युवाओं को खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।” उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर कुमारडुंगी मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय सिंह पिंगुवा, मंडल महामंत्री विनय दास, महामंत्री दामुराम पाठ पिंगुवा, भाजपा युवा नेता दीपक पोद्दार, समिति अध्यक्ष सुखलाल गोप, उपाध्यक्ष गुलशन सिंकु, सचिन रामेश्वर सिंकु, सहसचिव मथुरा हेंब्रम, पूजा व्यवस्थापक गोपाल गोप, ग्रामीण मुंडा सुखलाल सिंकु, सदस्य बाबूराम पिंगुवा, योगेश पिंगुवा, राजकिशोर, आनंद सिंकु, सुरेंद्र हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button