रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को राष्ट्रीय पदक के साथ प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया



दिल्ली/जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को उसके विशेष सेवाओं और समर्पित कार्यों के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय पदक और सम्मान पत्र रेलवे बोर्ड के एक्यूटिव डायरेक्टर द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह कार्यक्रम भारत सरकार ,रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड रेल भवन नई दिल्ली मे आयोजित की गई । भारत सरकार रेलमंत्रालय रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक अजीत कुमार झा ने संतोष कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय पदक और सम्मान पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दक्षिण पूर्व रेलवे से संतोष कुमार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले अकेले सदस्य है। उनका चयन उनके उल्लेखनीय कार्यों नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की दक्षता को उत्तम स्तर पर बनाए रखने नियमित मॉक ड्रील और अभ्यास आयोजित करने तथा टीम भावना को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया । इनके नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को न केवल तकनीकि दक्षता हासिल हुई बल्कि उनमें एकता और सामूहिक प्रयास का महत्व विकसित हुआ ।
प्रशंसनीय कार्य और उपलब्धियां में संतोष कुमार ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाते हुए चक्रधरपुर मंडल के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य डिविजनों को भी प्रेरित किया है वे नियमित रूप से मॉक ड्रिल और सार्वजनिक प्रदर्शन आयोजित करते रहते हैं जिससे नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्यों में आपसी सहयोग और कुशलता बढ़ती है उनकी इस प्रतिबद्धता ने न केवल रेलवे मंडल बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें पहचान दिलाई है। झारखंड सरकार के योजनाओं लोकसभा विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर जागरूकता अभियान कर मतदाताओं की प्रतिशत बढ़ाने तथा झारखंड सरकार जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग के रुलर, अर्बन सामुदायिक केन्द्रो में जाकर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दे कर झारखंड सरकार के कार्यों को आसन बनाने का कार्य सहयोग भी करते रहे हैं ।
संतोष कुमार को 62 वाँ सिविल डिफेंस स्थापना वार्षिक समारोह के अवसर पर भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा नागरिक सुरक्षा में विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है । यह सम्मान दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए गर्व का विषय है उनकी इस उपलब्धि पर गार्डन रीच स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों ने संतोष कुमार को बधाई दी है । उप महाप्रबंधक ( सामान्य) सह नागरिक सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्राप्त पदक के लिए शुभकामना दी है वही द पूर्व रेलवे के जोनल सलाहकार समिति सदस्य अरुण जोशी ने भी संतोष कुमार के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दिया है ।
संतोष कुमार को यह सम्मान न केवल उसके व्यक्तिगत उपलब्धियां का प्रमाण है बल्कि यह उसके समर्पण और नागरिक सुरक्षा में दिए गए योगदान का भी प्रतीक है उन्होंने नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारियां को केवल चक्रधरपुर मंडल तक सीमित नहीं रखा बल्कि दक्षिण पूर्व रेलवे के हर क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।
संतोष कुमार को मिला यह सम्मान रेलवे के अन्य कर्मचारियों और नागरिक सुरक्षा कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा उनकी यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि समर्पण और कड़ी मेहनत से किसी भी क्षेत्र में असाधारण सफलता प्राप्त की जा सकती है । यह सम्मान न केवल संतोष कुमार का बल्कि दक्षिण पूर्व रेलवे और उसके साथ काम करने वाले सभी सहयोगियों का भी है ।
संतोष कुमार अपने निष्ठा पूर्ण कार्यों से दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेनरीच कलकत्ता के 69 वाँ रेलवे सप्ताह 2024 में विशिष्ट रेल सेवा पुरुस्कार से भी सम्मानित किये जा चुके है इसके अलावें द० पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कोलकात्ता में पीसी एस ओ अवार्ड -2022 सीनियर एस डी जी एम अवार्ड -2018 और मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर (डी आर एम )अवार्ड से तीन बार सम्मानित किया जा चुके हैं (2002 ,2005,2007) विभाग कार्यस्थल में सिनियर डीई ई अवार्ड टाटानगर मे दो बार ( 2010,2017) सम्मानित किए गये है । जो इसके कार्य क्षेत्र को गौरवान्वित करती है। इन्स्पेक्टर संतोष कुमार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई हमले होने पर नागरिक जागरुकता मॉक ड्रील स्कूल, कॉलेज , रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप, सब्जी बाजार, रेलवे कारखाना इत्यादि जगहों पर कर जाकर कुल लगभग 18000 हजार नागरिकों को आपदा बचाव कार्य प्रशिक्षण दिया ।
दूसरी उल्लेखनीय कार्यों में दक्षिण पूर्व रेलवे इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेंनिंग सेंटर टाटानगर में लगभग दस हजार लोको पायलटों को फायर आपदा, दुर्घटना के दौरान आपात सेवा प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि आपदा कार्यों की कुशल प्रशिक्षण दिया जाना है इससे दक्षिण पूर्व रेलवे दुर्घटना, आपात काल में मजबूती, दृढ़ता, साहस के साथ कार्य करने की क्षमता बढ़ाई ।