शैलेश पांडेय ऑल इंडिया गीग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत


ओला , उबर , जोमाटो, स्वीगी, ब्लिंग ईट सहित तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में कार्यरत कामगारों की देश की एकमात्र केंद्र सरकार द्वारा रजिस्टर्ड यूनियन
शनिवार शाम को ऑल इंडिया गीग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय को झारखंड गीग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
यह यूनियन देश की पहली यूनियन है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में कार्यरत कामगारों के लिए बनाई गई हैं और यह एकमात्र यूनियन है जो केंद्र द्वारा रजिस्टर्ड यूनियन है। शैलेश पांडेय ने बताया कि देश में कुछ 23.5 मिलियन लोग गीग एंड प्लेटफार्म कामगार के रूप में कार्यरत हैं वहीं झारखंड में 7 लाख से अधिक लोग इसमें कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी कामगारों को इस यूनियन के बैनर तले लाना हमारी प्राथमिकता होगी। जल्द ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर कमिटी का विस्तार किया जाएगा एवं इनके अधिकार कि लड़ाई को गति दिया जाएगा।
शैलेश पांडेय को बधाई देने अवधेश सिंह, आशुतोष सिंह, अंजनी पांडेय, आशीष कुमार, अंजन राय , दीलीप सिन्हा, अमृत महतो सहित अन्य उनके आवास पहुंचे।