FeatureJamshedpurJharkhand

गोलमुरी टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन की बैठक में 14 सूत्री मांग उठी 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर :  गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभाहाल में कार्य कारिणी के सदस्यों की बैठक यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई l सर्वप्रथम पिछले दिनों अपने से बिछड़े हुए साथियों की याद में मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके उपरांत यूनियन के कोषाध्यक्ष ने यूनियन के आय व्यय का सारा बयोरा बैठक में रखा एवं इस बहुमत में पास किया गया l इसके उपरान्त यूनियन के महामंत्री ने पिछले दिनों हुए सारे कार्यों का ब्यौरा कार्यकारिणी के बैठक में रखा.

बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा मुख्य मांगे इस प्रकार थी

1. कंपनी में कर्मचारियों के द्वारा अवकाश प्राप्त एवं इ आर ओ के लगने के बाद मैनपावर की कमी हो गया है उसको जल्द से जल्द भरपाई करना है l

2. कंपनी में जल्द से जल्द डिप्लोमा, आईटीआई और मैट्रिक पास कर्मचारी वार्ड के लिए पर नौकरी की व्यवस्था की जानी चाहिए l

3. कैंटीन एवं अस्पताल की सुविधाओ को बढ़ाने पर विचार करने की बात हुई

4. अस्पताल के कर्मचारियों के लिए कैंटीन की सुविधा होनी चाहिए l

5. ग्रेड को लंबित हुए काफी समय हो गया है इसे जल्द से जल्द और टाटा स्टील की तरह ग्रेड पे होना चाहिए l

6. कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि में पी पी ई भी उपलब्ध सही तरीके से नहीं हो पा रहा है

7. अगर टाटा स्टील के द्वारा टिनप्लेट डिविजन के कर्मचारियों को बोनस मिला है तो टाटा स्टील की तर्ज पर ही ग्रेड भी टिनप्लेट डिविजन के कर्मचारियों को मिलना चाहिए

8. मैनपावर की कमी के चलते कर्मचारियों को छुट्टियां, ऑफ एवं कैंटीन भी नहीं जा पा रहे हैं l

9. ओल्ड ग्रेड एवं नई सीरीज के ग्रेड का समायोजन करना चाहिए

10. सिक्योरिटी विभाग में भी नया प्रोजेक्ट आने पर सभी गीतों में स्थाई कर्मचारियों की भर्ती करके उन्हें दिया जाना चाहिए l

11. टी एम एच में अपॉइंटमेंट में बहुत दिक्कतें आ रही है एवं कई बार डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवा भी उपलब्ध नहीं होती है l

12. कार्यकारिणी के सदस्यों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी मिलना चाहिए

13. 10 नंबर बस्ती में रह रहे कर्मचारियों को क्वार्टर की सुविधा जल्द उपलब्ध होनी चाहिए l

14.पे स्लीप में हो रही असुविधाएं और पेंशन, पीएफ, ग्रेच्युटी के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है उसकी जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए l

इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, उपसभापति परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साइ बाबू राजू, वाइस प्रेसिडेंट वकील खान, जगजीत सिंह, सहसचिव संजय कुमार सिंह, अमित कुमार झा, निरंजन महापात्र, विनय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास, सह कोषाध्यक्ष सूर्यभूषण शर्मा, मुन्ना खान,कलाम नबी खान, राकेश कुमार दिलबागी, सुकेश कुमार मिश्रा, गजराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल,अनिल कुमार, लोकनाथ पांडे, ,अमरजीत सिंह, श्रीमती मिठू दत्ता, अभ्य्यनंद कुमार, अंकित कुमार, जयपाल सिंह, चंदन कुमार तिवारी, विशाल कुमार तिवारी उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button