टाटा जयनगर ट्रेन को रोजाना चलाई जाए : ज्योति मिश्रा


जमशेदपुर : रेल संघर्ष समिति जमशेदपुर ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पर्यवेक्षक अनंत पटेल, विधायक नौसेरा गुजरात से जाकर सिस्टाचार मुलाकात किया। और इस बात की जानकारी दी कि कैसे हमलोग टाटा जयनगर ट्रेन के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष किये और टाटा जयनगर ट्रेन लिए जो अभी सप्ताह में एक दिन चल रहा है, उसे प्रतिदिन चलाने का माँग किया गया ।साथ ही पूरा ट्रेन नया कोच लगाने का माँग किया गया।जमशेदपुर और आसपास मैं तीन लाख मिथिलांचल के लोग है जिस मैं सभी जाति धर्मसंप्रदाय के लोगों का अनजाना है और ये माँग विगत तीस वर्षों से लंबित था। लोकसभा चुनाव के दौरान रेल संगर्ष समिति ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में आंदोलन किया । ‘’रेल नहीं तो वोट नहीं ‘’ जिससे रेल मिला जो आज चल रहा है।
साथ ही रेल संघर्ष समिति ने पर्वेछक से निवेदन किया कि ज्योति मिश्रा को पूर्वी सिंहभूम जिला का नया कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए, क्योंकि ज्योति मिश्रा का पकड़ सभी समुदाय के बीच है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल मुख्य रूप से अनवर अहमद, विनोद मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, रश्मि प्रियंका माला रीता नीलम विमल सबिता मंडल तस्लीम अंसारी, मोहम्मद सलाउदीन आदि शामिल थे।