टीनप्लेट कंपनी से रिटायर कर्मियों को यूनियन सभागार में उपहार देकर किया गया सम्मानित


जमशेदपुर : टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हॉल में पिछले दिनों अवकाश प्राप्त किये कर्मचारीयों को उपहार एवं शाल देकर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय ने उन सभी को संबोधित किया एवं उनको उनके परिवार को शुभकामनाएं बधाई दी संबोधित करते हुए राकेश्वर पांडेय ने कहा कि आज हम आप सभी को विदाई दे रहे है आपने यूनियन में अपने जीवन के कई वर्षों का समय दिया है और इस दौरान आपने यूनियन को बहुत कुछ दिया है। हम आपके अनुभव, आपके ज्ञान और आपके समर्पण के आभारी हैं। हम आपको अवकाश ग्रहण करने के बाद के जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं। और भगवान से प्रार्थना करते कि आप हमेशा इसी तरह से तंदुरुस्त एवं मुस्कुराते हुए अपने परिवार के साथ अच्छा जीवन व्यतीत करें। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय, उपसभापति परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साइ बाबू राजू, वाइस प्रेसिडेंट वकील खान, जगजीत सिंह, सहसचिव संजय कुमार सिंह, अमित कुमार झा, निरंजन महापात्र, विनय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास, सह कोषाध्यक्ष सूर्यभूषण शर्मा, मुन्ना खान,कलाम नबी खान, राकेश कुमार दिलबागी, सुकेश कुमार मिश्रा, गजराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल,अनिल कुमार, लोकनाथ पांडे, ,अमरजीत सिंह, श्रीमती मिठू दत्ता, अभयानंद कुमार, अंकित कुमार सिंह , जयपाल सिंह, चंदन कुमार तिवारी, विशाल कुमार तिवारी एवं कई कर्मचारी गण उपस्थित थे।