जीवन ज्योति क्लब बुजुर्गों के लिए आई कार्ड जारी करेगा : मनोज मिश्रा


जमशेदपुर : जीवन ज्योति बुजुर्गो का आई कार्ड जारी करेगा, जिसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उक्त बातें जीवन ज्योति के महासचिव मनोज मिश्रा ने मानगो डिमना रोड स्थित संकोशाही मे संगठन द्वारा संचालित रविवार स्वास्थ्य जाँच शिविर मे कहीं। उक्त शिविर मे बुजुर्गो का निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल एवं वजन की जाँच होती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बुजुर्गो के लिए यह जाँच मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के रूप मे आरम्भ की जाएगी। जिसमे जीवन ज्योति के कार्यकर्त्ता अपने बुजुर्ग सदस्यों के घऱ जाकर उनका स्वास्थ्य जाँच करेंगे। साथ ही उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाएंगे। मनोज मिश्रा ने कहा कि शहर के अलग अलग क्षेत्रों से बुजुर्गो के फोन आ रहें है। कुछ घरेलू हिंसा से पीड़ित है तो कुछ अकेलेपन का शिकार है | कई बुजुर्ग मोबाईल स्वास्थ्य जाँच सेवा की मांग कर रहें है। आज के शिविर मे मौजूद उपाध्यक्ष आर बी सहाय ने कहा की जीवन ज्योति जल्द ही इस दिशा मे सकारात्मक कार्यवाही के साथ बुजुर्गो की सेवा आरम्भ करेगी। स्वास्थ्य जाँच शिविर मे मनोज मिश्रा, आर बी सहाय के साथ शैलेन्द्र सिन्हा, विजय शर्मा, एल बी प्रसाद, जीतेन्द्र राय, एन के मंडल, विष्णु लाल, जिष्णु महतो सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।