चाईबासा में लावारिस बुलेट मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस ने किया जप्त



तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। चाईबासा सदर थाना अंतर्गत कोर्ट रोड स्थित पुराने डीसी ऑफिस के पास 9 सितंबर की रात से एक बुलेट मोटरसाइकिल लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट बाइक कई दिनों तक वहीं खड़ा था, लेकिन उसका मालिक कौन है, इसका कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंची और वाहन को जप्त कर थाना ले आया। बताया गया कि उक्त बुलेट की रजिस्ट्रेशन संख्या WB 42A 6648 जो कि वेस्ट बंगाल रजिस्ट्र बाइक है। फिलहाल पुलिस वाहन मालिक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि यह वाहन किसी व्यक्ति का है तो वह आवश्यक कागजात के साथ थाना में संपर्क कर सकते है, ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके।