FeatureJamshedpurJharkhand

दो बैंक अधिकारी सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की

रेलवे ट्रैक से दोनो का शव बरामद

मृत बहन अलग अलग दो बैंक में थी पीओ पटना से लौटते वक्त हादसा

एक बहन की फरवरी में हुई थी शादी, दूसरी कुवारी भगवानपुर की घटना

मुजफ्फरपुर जिले में ट्रेन से कटकर दो बैंक अधिकारी सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। दो सगी बहनों की चलती ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों के शव पटरी के किनारे मिले। मृतक बैंक में पीओ के पोस्ट पर थी। भगवानपुर ओवरब्रिज स्थित रेल ट्रैक के पास सोमवार सुबह दोनो का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर जीआरपी और सदर थाना की पुलिस पहुचकर छानबीन की । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों बहनें दानापुर, शांति नगर मुहल्ले की रहने वाली थी।शंकर सहह की पुत्री कुमारी स्वाति शाह और 26 वर्षीय कुमारी सरूचि साह थी। मृत दोनो बहन मुजफ्फरपुर के अलग अलग बैंक में पीओ थी। बड़ी बहन केनरा बैंक छोटी बहन एसबीआई में कार्यरत थी। पटना से लौटते वक्त हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक पर बड़ी बहन का फोन मिला। जिससे बात करने पर पुलिस को दोनो की पहचान हुई। बड़ी बहन रुचि की शादी एक डिफेंस अधिकारी से दिल्ली में हुई थी। छोटी बहन स्वाति कुमारी थी। जानकारी के मुताबिक अमृत स्वेटर का शादी इसी साल फ़रवरी माह में मधुबनी जिला के अन्नपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी। पति पीयूष झा मिनिस्ट्री आफ डिफेंस में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्य जाता है जबकि छोटी सुरुचि बहन कुमारी थी। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों ट्रेन से उतर रही थीं, इसी दौरान फिसलकर गईं। चूंकि दोनों साइड से गाड़ी गुजर रही थी, जिसकी वजह से वो कट गईं। पुलिस के अनुसार मृत दोनों बहनों का शव दोनों रेलवे ट्रैक के बीच से बरामद किया गया है। दोनों का बैग टिफिन और चप्पल समेत और सामान घटना स्थल के पास से ही जप्त किया गया है। एक का बाया पैर कटा जबकि दूसरी का पूरा चेहरा खून से लफत था। पुलिस अभियान पता लगाने में जुट गई है कि दोनों बहन यहां तक कैसे पहुंची और किस स्थिति में उनकी मौत हुई है। ट्रेन से गिरकर या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button